कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, प्रकाशराज, बोम्मई और येदियुरप्पा ने किया मतदान

Last Updated 10 May 2023 07:12:24 AM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के तहत करीब एक महीने चले प्रचार अभियान के बाद अब प्रदेश की जनता की बारी आई है जो आज (बुधवार) को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में बंद करेगी। मतदान आज सुबह 7 बजे शुरु हो गया है।


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने हुबली (Hubli) में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चनी की क्योंकि राज्य भर में मतदान जारी है। BJP के उम्मीदवार बोम्मई शिगगांव विधानसभा क्षेत्र (Shiggaon Assembly Constituency) से चुनाव लड़ रहे हैं। बोम्मई मंदिर में पूजा अर्चनी करने के बाद वोट डालने पहुंचे।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उससे पहले वह और उनका परिवार शिकारीपुर के श्री हुच्चराय स्वामी मंदिर (Shri Huchcharaya Swamy Temple) में पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की। येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि मैं सभी लोगों से जल्द से जल्द वोट डालने का अनुरोध करता हूं। मुझे 100 फीसदी यकीन है कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे। 75-80% से अधिक भाजपा का समर्थन करेंगे। हम 130-135 सीटें जीतेंगे।

सिद्धगंगा मठ (Siddaganga Math) के सिद्धलिंग स्वामी (Siddalinga Swami) ने तुमकुरु के एक मतदान केंद्र पर कर्नाटक चुनाव2023 के लिए अपना वोट डाला।

दक्षिण भारतीय फिल्मों के हीरो प्रकाश राज (South Indian film hero Prakash Raj) सुबह सात बजे के पहले ही वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंच गये। वोट डालने के बाद प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कहा कि हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ मतदान करना है और हमें कर्नाटक को सुंदर बनाने की जरूरत है।
कर्नाटक मतदान को लेकर जनता बहुत उत्साह में है। सुबह वोटिंग 7 बजे से शुरू हो गयी थी और मतदाता सुबह 6.30 बजे के बाद मतदान केंद्र पहुंचना शुरू हो गए। 7 बजे तक वोटरों की लम्बी लाइनें लगनी शुरू हो गयी थी।

बता दें कि इसके बाद 13 मई को पता चलेगा कि कर्नाटक की सत्ता का ताज भारतीय जनता पार्टी (BJP) बरकरार रख पाती है या कांग्रेस उससे यह ताज छीनने में सफल रहती है या फिर तीसरी ताकत के रूप में जनता दल (सेक्युलर) इसकी कुंजी अपने पास रखता है।

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए प्रदेश की जनता 10 मई को अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी।

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। राज्य भर में 58,545 मतदान केंद्रों पर कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर मतदान के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। मतदान कर्मियों की टीमें दूरदराज के इलाकों के लिए पहुंच चुकी हैं। 3 लेयर की सुरक्षा के साथ मतदान केंद्रों पर 2 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 58 हजार 282 पोलिंग स्टेशन में 11 हजार 617 स्टेशनों को संवेदनशील माना गया है।

मतदान के लिए राज्य को 2936 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा की अगुवाई डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। उनके नीचे इंस्पेक्टर और अन्य कर्मी रहेंगे। सुरक्षा की मोबाइल यूनिट्स भी मतदान पर नजर रहेगी।

संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए केंद्रीय बलों की 650 कंपनियों के करीब 65 हजार कर्मी भी तैनात रहेंगे। हर मतदान केंद्र पर अंदर की लेयर की व्यवस्था में केंद्रीय बलों के कर्मियों का रोल बड़ा रहेगा। इस बीच कई तरह के वार-प्रतिवार के बाद अब बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने अपने कार्यकर्ताओं को मतदाताओं तक पहुंचने के लिए लगा दिया है। अपने मजबूत इलाकों के बूथों पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की कोशिश इन दलों की रहेगी।

हालांकि, चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से घरों से जल्दी निकलकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपना कर्तव्य निभाने की अपील की है।

अमित शाह ने भी की वोट डालने की अपील

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मतदान के दिन, मैं कर्नाटक के हमारे बहनों और भाइयों से राज्य में सुशासन, विकास और समृद्धि के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। आपका एक वोट एक जन-समर्थक और प्रगति-समर्थक सरकार सुनिश्चित कर सकता है जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment