सीमा पार से अपराध रोकने को सीमावर्ती गांवों में बुनियादी ढांचे का विकास जरूरी : अमित शाह

Last Updated 09 May 2023 06:18:43 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को देश की विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के पास स्थित गांवों में सीमा पार व्यापार को रोकने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास की जरूरत पर जोर दिया।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "इस मुद्दे पर हमारी सीमा सुरक्षा नीति स्पष्ट है। हमें अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास के गांवों में अन्य गांवों की तरह मजबूत और प्रभावी बुनियादी ढांचे के विकास की जरूरत है। हम चाहते हैं कि ये सीमावर्ती गांव अच्छी तरह से जुड़े हों।"

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बनगांव उपखंड के तहत बेनापोल-पेट्रापोल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) चौकी पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पेट्रापोल सीमा पर भूमि-बंदरगाह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस सीमा पर प्रस्तावित दूसरा कार्गो गेट सीमा पार व्यापार को काफी हद तक बढ़ावा देगा।

शाह ने कहा, "यह भूमि-बंदरगाह न केवल देश के आर्थिक विकास में योगदान दे रहा है, बल्कि हमारे पड़ोसी देश के साथ संबंधों को मजबूत करने में एक राजदूत के रूप में भी काम कर रहा है।"

शाह ने बीएसएफ के कार्यक्रम में भाग लेने से पहले उत्तरी कोलकाता के जोरासांको में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक निवास का दौरा किया और नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय कवि, लेखक को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, "गुरुदेव ऐसे कवि हैं, जिन्होंने दो देशों का राष्ट्रगान लिखा है।"

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment