कर्नाटक में हमारा प्रचार अभियान विकास केंद्रित था, BJP ने भटकाने और बांटने का प्रयास किया: कांग्रेस

Last Updated 09 May 2023 03:58:33 PM IST

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को कहा कि उसने इस चुनाव में सकारात्मक एवं विकास केंद्रित प्रचार अभियान चलाया, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पूरा अभियान ‘भटकाने और बांटने’ पर केंद्रित था।


जयराम रमेश (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को कहा कि उसने इस चुनाव में सकारात्मक एवं विकास केंद्रित प्रचार अभियान चलाया, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पूरा अभियान ‘भटकाने और बांटने’ पर केंद्रित था।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने सभी कर्नाटकवासियों की प्रगति के नजरिये के साथ सकारात्मक, विकास केंद्रित प्रचार अभियान चलाया। दूसरी तरफ, भाजपा का प्रचार अभियान भटकाने, बांटने और लोगों को धोखा देने पर केंद्रित था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पांच गारंटी यह सुनिश्चित करेगी कि सरकार हर परिवार के लिए सहयोग का सुरक्षा कवच प्रदान करे...एक वोट पांच गारंटी।’’

रमेश ने एक अन्य ट्वीट में ‘कर्नाटक स्टेट कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन’ की ओर से की गई एक अपील का पत्र भी साझा किया, जिसमें ‘40 प्रतिशत कमीशन’ का उल्लेख करते हुए लोगों से अपने विवेक के आधार पर मतदान का आह्वान किया गया है।



कांग्रेस ने इस पूरे चुनाव अभियान में भाजपा सरकार पर ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ होने का आरोप लगाया। इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक बयान का उल्लेख करते हुए कांग्रेस का नाता ‘85 प्रतिशत कमीशन’ से होने का आरोप लगाया।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में पांच ‘गारंटी’ की घोषणा की है। ‘गृह ज्योति’ योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह, ‘अन्न भाग्य’ के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा ‘युवा निधि’ के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

पार्टी ने यह वादा भी किया है कि ‘शक्ति’ योजना के तहत सभी महिलाओं को राज्य भर में केएसआरटीसी / बीएमटीसी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment