Jammu-Kashmir : राजौरी में सर्च अभियान के दौरान सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर आतंकियों ने किया हमला, 5 जवान शहीद

Last Updated 06 May 2023 06:42:29 AM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में कांडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट (blasts by terrorists) में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और मेजर रैंक के एक अधिकारी घायल हो गए।


राजौरी जिले के कंडी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ स्थल के पास तैनात सुरक्षाकर्मी।

पिछले महीने पुंछ जिले के भाटा धुरियान में सेना के ट्रक पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल आतंकवादियों के एक समूह की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था, जो अब भी जारी है। पिछले महीने हुए हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए थे।

शुक्रवार के हमले से पहले पुंछ और राजौरी के दो सीमावर्ती जिलों में अक्टूबर 2021 के बाद से सात बड़ी आतंकवादी घटनाएं हुई हो चुकी हैं, जिसमें 22 सैन्यकर्मियों सहित 29 लोगों की मौत हुई है। आतंकवाद रोधी अभियान जारी होने के चलते राजौरी क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसके जवान ‘पिछले महीने जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियां के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खात्मे के लिए लगातार खुफिया सूचना आधारित अभियान चला रहे हैं।’

बयान में कहा गया, ‘‘राजौरी सेक्टर में कांडी वन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना के आधार पर तीन मई को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलाशी दल ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह को घेरा।

चट्टानों और खड़े पर्वतीय क्षेत्रों से घिरा यह इलाका बेहद घना जंगली क्षेत्र है।’’ बयान के अनुसार इस दौरान आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया। सेना के बयान में कहा गया है, ‘आतंकवादियों के भी हताहत होने की संभावना है और अभियान जारी है।’

भाषा
राजौरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment