Karnataka election manifesto : समान नागरिक संहिता, एनआरसी लागू करेगी BJP
सत्तारूढ़ BJP ने कर्नाटक (Karnataka Assembly Election) में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी अपने चुनावी घोषणापत्र (Election manifesto) में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) (UCC) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू करने का वादा किया है।
![]() कर्नाटक में BJP ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र |
घोषणापत्र के अनुसार, ‘‘समान नागरिक संहिता लागू करने के उद्देश्य के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।
इस उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर हम कर्नाटक में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेंगे।’’
पार्टी ने कहा, ‘हम कर्नाटक में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लाएंगे और राज्य में सभी अवैध प्रवासियों का तेजी से निर्वासन सुनिश्चित करेंगे।’ पार्टी ने राज्य में धार्मिक कट्टरवाद और आतंक के खिलाफ ‘कर्नाटक स्टेट ¨वग’ (के-स्विफ्ट) नामक एक विशेष ¨वग बनाने का भी वादा किया।
घोषणापत्र जारी करने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, ‘‘भारत का संविधान हमें समान नागरिक संहिता की दिशा में आगे बढ़ने की अनुमति देता है। सभी के लिए न्याय और किसी का भी तुष्टीकरण नहीं, यही हमारी नीति है।’’
नड्डा के अनुसार भाजपा का घोषणापत्र छह ‘ए’ के आसपास केंद्रित है। उन्होंने कहा, ‘ये छह-ए अन्न (खाद्य सुरक्षा), अक्षर (गुणवत्तापूर्ण शिक्षा), आरोग्य (किफायती स्वास्थ्य), आदाया (सुनिश्चित आय), अभय (सामाजिक सुरक्षा) और अभिवृद्धि (विकास) हैं।’
अन्य खास वादे
► गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों को उगादि, गणोश चतुर्थी और दीपावली के दौरान तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर
► हर नगर निगम के हर वार्ड में एक ‘अटल आहार केंद्र’ की स्थापना
► ‘पोशाने’ योजना के माध्यम से प्रत्येक बीपीएल परिवार को हर दिन आधा लीटर ‘नंदिनी’ दूध और मासिक राशन किट के माध्यम से पांच किलो ‘श्री अन्न- सिरी धन्य’
► कल्याण सर्किट, बनवासी सर्किट, परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट और गनागापुरा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए 1,500 करोड़ रुपए का आवंटन करेगी
| Tweet![]() |