Karnataka Election : Modi Road Show के दौरान पीएम की सुरक्षा में चूक, महिला ने फेंका मोबाइल

Last Updated 01 May 2023 06:44:52 AM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) को लेकर प्रचार के लिए विशेष रूप से तैयार वाहन के जरिए रोड शो (Modi Road Show) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ओर एक मोबाइल फोन फेंका गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


मोदी रोड शो के दौरान पीएम की सुरक्षा में चूक, फेंका मोबाइल

पुलिस के अनुसार, रोड शो (Modi Road Show) के दौरान BJP की एक महिला कार्यकर्ता से ‘उत्साह’ में फोन हाथ से गिर गया, हालांकि उसने किसी दुर्भावना से ऐसा नहीं किया।

फोन गाड़ी के बोनट पर गिरकर नीचे गिर गया। हालांकि, प्रधानमंत्री की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने साथ में चल रहे SPG के अधिकारियों को उस वस्तु की ओर इशारा किया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार (Alok Kumar) ने कहा, प्रधानमंत्री एसपीजी के सुरक्षा घेरे में थे। महिला (जिसका फोन प्रधानमंत्री के वाहन पर गिर गया था) भाजपा कार्यकर्ता थी।

एसपीजी के लोगों ने बाद में फोन उसे वापस कर दिया। उन्होंने कहा, उत्साह में यह फेंका गया और महिला की कोई गलत मंशा नहीं थी।

हालांकि हम महिला का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

भाषा
मैसुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment