फरार अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका

Last Updated 20 Apr 2023 03:28:26 PM IST

अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस (Punjab Police) पिछले एक महीने से तलाश कर रही है। आज गुरूवार अमृतसर एयरपोर्ट पर उसकी पत्नी किरणदीप कौर रोक लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।


उन्होंने बताया कि ऐसा पता चला है कि आव्रजन अधिकारियों ने किरणदीप से पूछताछ की। सिंह ने ब्रिटेन की रहने वाली किरणदीप से इस साल फरवरी में शादी की थी।

सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के एक महीने से अधिक समय से अलगाववादी नेता फरार है, जबकि उसे पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने 18 मार्च को सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

सिंह और उसके सहयोगियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के काम में बाधा डालने से संबंधित कई आपराधिक मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।

सिंह ने अमृतसर में उसके पैतृक गांव जल्लूपुर खेरा में 10 फरवरी को कौर से शादी की थी। अमृतसर में बाबा बकाला के एक गुरुद्वारे में दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ‘आनंद कारज’ (सिख रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह) किया गया।

सिंह ने कहा था कि विवाह समारोह सादा होना चाहिए और उसने लोगों से भव्य शादियों पर पैसे उड़ाकर ‘‘दिखावा’’ न करने का आग्रह किया था।

अलगाववादी नेता कहा था कि उसकी शादी विदेश जाने वालों के लिए उदाहरण बनेगी और उसकी पत्नी पंजाब में आकर रहेगी।
 

भाषा
अमृतसर (पंजाब)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment