चुनाव से पहले कर्नाटक में BJP को एक और झटका, अयानूर मंजूनाथ भी छोड़ेंगे पार्टी

Last Updated 19 Apr 2023 12:18:20 PM IST

कर्नाटक भाजपा (Karnataka BJP) को एक और झटका देते हुए शिवमोग्गा जिले से अयानुर मंजूनाथ (Ayanur Manjunath) ने घोषणा की कि वो MLC पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ देंगे।


अयानुर मंजूनाथ

मंजूनाथ (Manjunath) शिवमोग्गा शहर (Shivamogga City) से टिकट के दावेदार थे, जहां से वर्तमान में पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) विधायक हैं। BJP ने उस निर्वाचन क्षेत्र के लिए टिकट की घोषणा नहीं की है। यहीं पर बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की नृशंस हत्या (Brutal murder of Bajrang Dal activist Harsh) हुई थी।

सूत्रों ने कहा कि उनकी घोषणा इस बात की पुष्टि करने के बाद आई है कि पार्टी उन्हें शिवमोग्गा से मैदान में नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा, मैंने एमएलसी के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं आज हुबली जाऊंगा और स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपूंगा।

अयानुर मंजूनाथ ने कहा, मैं भाजपा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। मैं कल (गुरुवार) शिवमोग्गा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन भरूंगा। मैं दोपहर तक घोषणा करूंगा कि मैं किस पार्टी से चुनाव लड़ रहा हूं।

उन्होंने कहा, मैं भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं टिकट से इनकार के कारण पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। मैंने यह फैसला शहर के विकास में योगदान देने के लिए लिया है। मुझे कई सवालों के जवाब देने हैं, जो मैं चुनाव के दौरान दूंगा। मैं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के समर्थन में बयान देने वाला अकेला व्यक्ति हूं।

आईएएनएस
शिवमोग्गा (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment