हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी

Last Updated 31 Mar 2023 04:57:57 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल को रविवार को गुवाहाटी दौरे पर उन्हें भ्रष्ट कहने की चुनौती दी।


हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

सरमा ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की भी धमकी दी थी।

असम के मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनके खिलाफ न तो देश की किसी अदालत में और न ही किसी एजेंसी में कोई मामला लंबित है।

उन्होंने पूछा, "मेरे खिलाफ कौन सा मामला है? मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि मेरे खिलाफ दर्ज एक भी मामला दिखाएं।"

इससे पहले जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हिमंत बिस्वा सरमा को भ्रष्ट आदमी कहा था तो वह मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहते थे, लेकिन सरमा के मुताबिक, केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के अंदर बात की थी, इसलिए वह मामला दर्ज नहीं कर सके।

सरमा ने कहा, "मैं मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहता था। लेकिन चूंकि अरविंद केजरीवाल कायर हैं, उन्होंने दिल्ली विधानसभा के अंदर मेरे खिलाफ बोला। मैं उन्हें अपने निर्धारित असम दौरे पर मुझे भ्रष्ट कहने की चुनौती देता हूं, अगले दिन मैं उनके खिलाफ मनीष सिसोदिया की तरह मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।"

अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी को मजबूत करने के लिए रविवार को असम का दौरा करने वाले हैं।

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment