Karnataka Election 2024: कैश और तोहफे बांटे जाने को लेकर कांग्रेस-BJP ने की एक-दूसरे की शिकायत

Last Updated 31 Mar 2023 12:26:01 PM IST

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर निर्वाचन आयोग में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं।


कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु के ब्यातारायनापुरा में कूकर और अन्य प्रलोभन सामग्री पाई गई है, जबकि भाजपा ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मैसूरु के वरुणा में पैसे बांटे हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि करीब छह दिन पहले जीएसटी अधिकारियों ने एक परिसर पर छापा मारा और 3.6 करोड़ रुपये की प्रलोभन सामग्री जब्त की।

भाजपा के विधान परिषद सदस्य सी नारायणस्वामी ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सिद्दरमैया अपने निर्वाचन क्षेत्र में गए तथा पैसे बांटे।

इस बीच, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार मंगलवार को मांड्या में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों पर कथित रूप से पैसे फेंककर मुश्किल में घिर गए। पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होने हैं।

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment