Karnataka Election: सीएम बोम्मई ने कहा, भाजपा उम्मीदवारों की सूची एक हफ्ते के बाद

Last Updated 29 Mar 2023 05:01:40 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि भाजपा उम्मीदवारों की सूची एक सप्ताह के बाद घोषित की जाएगी।


सीएम बोम्मई (फाइल फोटो)

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी कांग्रेस पहले ही 124 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर चुकी है और 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची दो दिनों में जारी होने की संभावना है।

सीएम बोम्मई ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा चुनावों की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू करती है। हमें सर्वेक्षण रिपोर्ट पहले ही मिल चुकी है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि तालुक और जिला स्तर से राय ली जाएगी। इसे राज्य स्तर पर संकलित किया जाएगा और सूची संसदीय बोर्ड के पास जाएगी। इन सब में एक सप्ताह का समय लगेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने डेढ़ साल के कार्यकाल में कम से कम पांच बार सभी जिलों का दौरा किया है। पिछले तीन महीनों में, कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जहां मैंने यात्रा नहीं की है। मुझे पूर्ण बहुमत मिलने का विश्वास है। आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

सीएम बोम्मई ने प्रचार के बारे में बात करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की कोशिश होगी। डिजिटल मोड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता दो बार पहले ही मतदाताओं तक पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कहा, केंद्रीय नेताओं के दौरे की योजना के लिए एक समिति है। पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा 2018 की तरह एक मंच पर आएंगे।

आईएएनएस
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment