कर्नाटक चुनाव : 80 साल के येदियुरप्पा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, BJP ले सकती है बड़ा फैसला

Last Updated 06 Mar 2023 10:54:45 AM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा 80 वर्ष के हो चुके हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी जल्द ही कोई बड़ा फैसला कर सकती है।


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

भाजपा के अलिखित नियमों के अनुसार उन्हें अब तक सक्रिय राजनीति से अलग हो जाना चाहिए था, लेकिन कर्नाटक में भाजपा की जड़ें जमाने वाले और दक्षिण भारत में पहली बार कमल खिलाने वाले बीएस येदियुरप्पा का राज्य में अभी भी इतना व्यापक जनाधार है कि भाजपा, राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए 80 वर्षीय येदियुरप्पा को अपना पोस्टर ब्वॉय तो बना ही चुकी है और सूत्रों के मुताबिक उन्हें कर्नाटक विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

दरअसल, कर्नाटक के लिंगायत समुदाय पर मजबूत पकड़ रखने वाले येदियुरप्पा को जब जुलाई 2021 में मुख्यमंत्री पद से हटाकर बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया, तबसे ही येदियुरप्पा समर्थकों में नाराजगी की खबरें आती रहती है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि येदियुरप्पा भी अपने बेटों को बड़ी भूमिका नहीं देने से नाराज हैं।

हालांकि यह भी तथ्य है कि भाजपा आलाकमान से खट्टे-मीठे रिश्ते रखने वाले येदियुरप्पा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंध बहुत खास है और वे कभी भी उनकी बात नहीं टालते हैं। हाल ही में अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर झुककर येदियुरप्पा को नमस्कार किया, उनकी जमकर तारीफ की और लोगों से उनके मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

कर्नाटक में येदियुरप्पा के राजनीतिक प्रभाव को देखते हुए ही भाजपा आलाकमान ने उन्हें पार्टी के फैसले लेने वाली सर्वोच्च और सबसे ताकतवर संस्था भाजपा संसदीय बोर्ड का सदस्य बना कर कर्नाटक की जनता को राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा भी अपने हर कर्नाटक दौरे पर येदियुरप्पा की मंच से जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें भरपूर तवज्जों भी दे रहे हैं। भाजपा के उच्चस्तरीय सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी जल्द ही उन्हें कोई बड़ी भूमिका देने की घोषणा कर सकती है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment