जम्मू-कश्मीर में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 5 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त

Last Updated 21 Feb 2023 11:31:41 AM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मानव तस्करी के एक रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पांच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।


जम्मू-कश्मीर में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 5 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें एक बस स्टैंड पर कुछ नाबालिग लड़कियों के बारे में सूचना मिली थी।

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इन लड़कियों का इस्तेमाल मानव तस्करी रैकेट में किया जा रहा था।

इलेक्ट्रॉनिक तकनीक और मानव खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए, मानव तस्करी रैकेट चलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुहम्मद आरिफ, मुहम्मद रफीक, अस्मा और रोहिना अख्तर के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा, कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नाबालिग लड़कियों को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment