नासिक में टावर वैगन से 4 रेलकर्मियों की मौत के बाद भड़का विरोध

Last Updated 13 Feb 2023 06:04:15 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में लासलगांव के पास टावर वैगन ट्रेन के गलत साइड से आने की वजह से चार रेलवे ट्रैकमैन की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय रेल कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


नासिक में टावर वैगन से 4 रेलकर्मियों की मौत

हादसा सुबह करीब 5.45 बजे हुआ जब मजदूर ट्रैक पर काम कर रहे थे और टावर वैगन अचानक गलत दिशा से आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

टॉवर वैगनों का उपयोग आमतौर पर रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकृत खंडों में ओवरहेड उपकरण और विद्युत फिटिंग को बनाए रखने के लिए किया जाता है। हादसे की जानकारी मिलने पर लासलगांव पुलिस और स्थानीय मध्य रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टावर वैगन चालक को हिरासत में ले लिया गया।

मृतकों की पहचान दिनेश एस. दराडे (35), संतोष बी. केदार, सुखदेव शिरशाट (दोनों 38) और कृष्णा ए. अहिरे (40) के रूप में हुई है। हादसे से आहत कई रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे अधिकारियों पर लापरवाही बरतने और कई घंटों तक मौके पर नहीं पहुंचने का आरोप लगाते हुए लासलगांव रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने मुंबई जाने वाली मनमाड-एलटीटी गोदावरी एक्सप्रेस को कुछ मिनटों के लिए रोक दिया, हालांकि दुर्घटना के कारण सीआर सेवाओं में मामूली देरी हुई।

आईएएनएस
नासिक/मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment