आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, तेल टैंकर में सफाई के लिए उतरे सात मजदूरों की दम घुटने से मौत

Last Updated 09 Feb 2023 01:34:44 PM IST

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में गुरुवार को एक तेल कारखाने में टैंकर की सफाई के दौरान दम घुटने से सात कर्मचारियों की मौत हो गई। यह घटना जिले के पेद्दापुरम मंडल के जी रागमपेटा में अंबाती सुब्बन्ना तेल कारखाने के परिसर में हुई।


24 फीट गहरे तेल टैंकर को साफ करने के लिए मजदूर एक-एक कर उसमें घुसे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

मृतकों में से पांच अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के पडेरू के थे, जबकि दो अन्य उसी मंडल के पुलीमेरू गांव के थे।

मृतकों की पहचान वेचांगी कृष्णा, वेचांगी नरसिम्हम, वेचांगी सागर, कोराथाडु बंजी बाबू, र्की रामा राव, प्रसाद और कट्टामुरी जगदीश के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने आवश्यक सावधानी नहीं बरती जिसके कारण यह हादसा हुआ।

जिला पुलिस अधीक्षक एम. रवींद्रनाथ बाबू और कलेक्टर कृतिका शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।

एसपी ने कहा कि तेल फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि वह सरकार से मुआवजे की मांग करेगी।

स्थानीय विधायक और पूर्व गृह मंत्री चिन्नाराजप्पा ने भी तेल कारखाने का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि टैंकर की सफाई के लिए अनुभवहीन कर्मचारियों को लगाया गया था।
 

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment