Tripura Assembly Election: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज, सुरक्षा कड़ी

Last Updated 30 Jan 2023 01:15:40 PM IST

त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन सोमवार को किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 67 नामांकन मिले हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गित्ते किरणकुमार दिनकरराव ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि निर्वाचन अधिकारियों को सोमवार को लगभग 300 नामांकन प्राप्त होंगे।’’

उन्होंने कहा कि 2018 के चुनावों में निर्वाचन आयोग को लगभग 350 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि उम्मीदवार अपने नामांकन जमा करने के लिए रैलियां करेंगे, इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अगरतला और राज्य के अन्य हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही कागजात दाखिल करने की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।’’

सीईओ ने यह भी कहा कि प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण बनाने के लिए निर्वाचन अधिकारी पहले ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुके हैं।

वाम मोर्चा के सभी उम्मीदवारों ने पहले ही नामांकन पत्र जमा कर दिया है, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) और विपक्षी कांग्रेस, टिपरा मोथा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार दिन में अपने अपने पर्चे दाखिल करेंगे।
 

भाषा
अगरतला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment