कर्नाटक में बागान से कॉफी के बीज चुराने के मामले में चोर को उल्टा लटका कर पीटने के आरोप में 5 गिरफ्तार

Last Updated 28 Jan 2023 12:51:56 PM IST

कर्नाटक पुलिस ने हसन जिले में एक चोर को कथित तौर पर पीटने और उसे उल्टा लटकाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।


कर्नाटक में चोर को उल्टा लटका कर पीटने के आरोप में 5 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, कित्तावारा गांव की रहने वाले मंजू को बेलूर तालुक के बेलवार में एक बागान से कॉफी के बीज चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान केपी राघवेंद्र, बेलावर गांव के केपी उमेशा, मल्लिगानुरू गांव के कीर्ति, डोनानामाने के सैमुअल और कित्तावारा गांव के नवीन राज के रूप में हुई है।

आरोपियों ने युवक को पकड़ने के बाद उसके हाथ-पैर बांध दिए और पूरी रात मारपीट करते रहे।

अगली सुबह उन्होंने उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया और डंडों से पीटा और गाली-गलौज की। पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने पर टीम पहुंची और चोर को छुड़ाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हासन के एसपी हरिराम शंकर ने पुष्टि की है कि घटना के सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

आईएएनएस
हसन (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment