चुनाव आयोग ने दिए जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने के संकेत

Last Updated 18 Jan 2023 06:17:36 PM IST

चुनाव आयोग ने बुधवार को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग ने इस दौरान जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराने के संकेत दिए।


चुनाव आयोग ने दिए जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने के संकेत

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जम्मू कश्मीर में मौसम और सुरक्षा के हालात को ध्यान में रखकर चुनाव होगा।

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कब होंगे इसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। 2019 में धारा 370 के हटने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर चुनाव का इंतजार कर रहा है। क्षेत्रीय पार्टियां भी पिछले कई महीनों से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने और विधानसभा चुनाव करने की मांग कर रही हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है जल्द वहां चुनाव कराए जा सकते हैं।

वहीं चुनाव आयुक्त ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, डिलिमिटेशन और एसएसआर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसके अलावा पोलिंग बूथ को फिक्स करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। हमें पता है कि अगर चुनावी तैयारियां जब पूरी हो चुकी हैं, तो मतदान होना चाहिए। उन्होंने कहा मौसम और सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ अन्य राज्यों के शेड्यूल को देखते हुए ये तय किया जाएगा कि चुनाव कब हो।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment