गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी बने 'AAP' के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए इसुदान गढ़वी को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है।
![]() |
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को पूर्व टीवी प्रस्तोता और पत्रकार इसुदान गढ़वी को गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता ने गढ़वी को सीएम चेहरे के तौर पर चुना है।
गढ़वी के सामने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया थे, जिन्होंने पाटीदार समुदाय के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गढ़वी द्वारका जिले के पिपलिया गांव के एक किसान परिवार से आते हैं और अन्य पिछड़ी जातियों से ताल्लुक रखते हैं, जो राज्य की आबादी का 48 प्रतिशत हिस्सा हैं।
केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा, पार्टी को सीएम चेहरे का चयन करने के लिए 16,48,000 प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से 73 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने इसुदान गढ़वी को सीएम चेहरे के रूप में चुना।
केजरीवाल ने कहा, आज आप पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा नहीं कर रही है, बल्कि यह गुजरात के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा कर रही है। उन्होंने कहा कि आप के पक्ष में लहर है। गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी जनमत सर्वे गलत साबित होंगे। नतीजे आ चुके हैं।
अपने दावों के समर्थन में केजरीवाल ने कहा, अतीत में जब आप ने पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था, तब कोई जनमत सर्वे आप के पक्ष में एक भी सीट नहीं दिखा रहा था। लेकिन, पार्टी ने 28 सीटें जीतकर सरकार बनाई। पंजाब में, आप ने ओपिनियन पोल को गलत साबित कर दिया है। गुजरात में भी इस बार ओपिनियन पोल गलत साबित होने जा रहे हैं।
गुजरात में वर्तमान में भाजपा की सरकार है।
आप ने गुरूवार को गुजरात चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी नौवीं सूची की घोषणा की, जिसके साथ अब तक पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की संख्या 118 हो गई है।
प्रदेश की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा तथा आठ दिसंबर को मतगणना होगी।
| Tweet![]() |