चीन-पाक के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ को भारत ने खारिज किया

Last Updated 03 Nov 2022 09:06:28 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बीजिंग यात्रा के दौरान गुरुवार को जारी चीन-पाकिस्तान संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर (जम्मू-कश्मीर) के संदर्भ को भारत ने खारिज कर दिया है।


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि संदर्भ अनुचित थे। यह कहते हुए कि भारत ने इस तरह के बयानों को लगातार खारिज किया है, बागची ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग हैं और रहेंगे। शरीफ और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया था।

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर बागची ने कहा कि भारत ने इस पर चीन और पाकिस्तान को लगातार विरोध व चिंताओं से अवगत कराया क्योंकि इसमें भारत के संप्रभु क्षेत्र में परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'हम उस क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने के लिए ऐसी परियोजनाओं का उपयोग करने के किसी भी प्रयास को दृढ़ता से खारिज करते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment