एनआईए ने पीएफआई के एक नेता को किया गिरफ्तार

Last Updated 28 Oct 2022 11:55:37 AM IST

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने और उसके शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार किए जाने के एक महीने बाद एनआईए की एक टीम ने इसके पूर्व सचिव सी.ए. रऊफ को शुक्रवार तड़के केरल के पलक्कड़ जिले के पट्टांबी स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।


पीएफआई के सदस्यों के बीच बेहद लोकप्रिय नेता माने जाने वाले रऊफ कुछ समय से छिपे हुए थे।

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एनआईए की कोच्चि टीम आधी रात को रऊफ के आवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया।

सफेद शर्ट और सफेद धोती पहने रऊफ को एनआईए के कोच्चि कार्यालय ले जाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment