पंजाब: BSF को मिली बड़ी सफलता, सीमा से सटे इलाके से गोला-बारूद के साथ AK-47 जब्त किए
Last Updated 28 Oct 2022 11:49:39 AM IST
सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर छह एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल और 200 राउंड गोला बारूद जब्त किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
![]() |
फिरोजपुर सेक्टर में जीरो लाइन के पास तलाशी के दौरान गुरुवार शाम एक बैग से यह बरामदगी हुई।
बैग से तीन एके-47 राइफल, छह खाली मैगजीन, तीन मिनी एके-47 राइफल, पांच मैगजीन, तीन पिस्तौल और छह खाली मैगजीन के साथ 200 राउंड गोला बारूद बरामद किया गया।
Punjab | BSF seized a cache of arms and ammunition from Sector Ferozpur, at around 7pm yesterday, during a search near the zero line. AK-47 rifles & pistols along with several magazines & rounds of ammunition seized: BSF pic.twitter.com/zLuzDkDqOR
— ANI (@ANI) October 27, 2022
बीएसएफ ने जांच के लिए पंजाब पुलिस को सूचित किया है।
| Tweet![]() |