अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated 21 Oct 2022 04:18:01 PM IST

अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार को एक सैन्य एडवान्स्ड लाइट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना मिगिंग गांव में हुई, जो जिले के तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित है।


अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

दुर्घटनास्थल पर बचाव दल को तैनात किया गया है। दुर्घटना स्थल सड़क मार्ग से जुड़ा नहीं है।

चूंकि दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है, इसलिए अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा, "अरुणाचल प्रदेश के अपरी सियांग जिले में भारतीय सेना के एडवान्स्ड लाइट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की बहुत ही परेशान करने वाली खबर मिली। मेरी गहरी प्रार्थना उनके साथ हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment