गुजरात: पीएम मोदी ने UN चीफ गुटेरेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की

Last Updated 20 Oct 2022 10:28:50 AM IST

पीएम मोदी आजकल गुजरात दौरे पर हैं। मोदी ने केवडिया में 'मिशन लाइफ' का उद्घाटन किया। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राज्य के मुख्मयंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।


मोदी ने की गुटेरेस के साथ द्विपक्षीय बैठक

अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने गुटेरेस के साथ लंबी बातचीत की, जो बुधवार से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।

पीएम ने केवड़िया में गुरूवार को पीएम चीफ एंटोनियो गुटेरेस के साथ मिलकर 'मिशन लाइफ' की शुरुआत की। मिशन का उद्देश्य त्रिस्तरीय रणनीति को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है।



गुतारेस मोढेरा गांव का भी दौर करेंगे, जिसे हाल में देश का पहला 24x7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया गया था और वह गांव की महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे।

गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित मोढेरा में सबसे पुराना सूर्य मंदिर है।

भाषा
केवडिया (गुजरात)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment