जम्मू कश्मीर में इस साल सुरक्षबलों ने मार गिराए 168 आतंकी
जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इसी कड़ी में इस साल अब तक सुरक्षबलों ने 168 आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि घाटी में टारगेट किलिंग और विदेशी आतंकियों की तादाद अभी भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है।
![]() जम्मू कश्मीर में इस साल सुरक्षबलों ने मार गिराए 168 आतंकी |
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों को आतंकियों पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफलता मिल रही है। जम्मू-कश्मीर में इस साल सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में 168 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 47 विदेशी आतंकी और 121 लोकल आतंकी शामिल हैं। घाटी में अलग अलग ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को ये सफलता मिली है।
सूत्रों के मुताबिक अंदाजन घाटी में अभी कुल 137 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें 54 लोकल आतंकी और 83 विदेशी यानी पाकिस्तानी मूल के आतंकी शामिल हैं। विदेशी आतंकियों यानी पाकिस्तान मूल के आतंकियों की तादाद पिछले कुछ समय से बढ़ी है। वहीं साल 2021 में सुरक्षा बलों ने 146 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।
सुरक्षा बलों का दावा है कि हाल-फिलहाल कोई बड़ी घुसपैठ नहीं हुई है। इसके बावजूद वहां पर लोकल दहशतगर्दों के मुकाबले, विदेशी आतंकियों की संख्या ज्यादा होना चिंता का विषय बना हुआ है।
| Tweet![]() |