पंजाब में भ्रष्टाचार के मामले में आईएफएस अधिकारी गिरफ्तार

Last Updated 27 Sep 2022 09:32:45 AM IST

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने सोमवार को कहा कि उसने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी परवीन कुमार को गिरफ्तार किया है।


अधिकारी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

ब्यूरो ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में वन मंत्री संगत सिंह गिलजियां के कार्यकाल के दौरान निधि के गबन के संबंध में जून में एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

उसने एक बयान में कहा कि गिलजियां के वन मंत्री बनने के बाद कुमार अक्टूबर 2021 में प्रधान मुख्य संरक्षक वन (पीसीसीएफ) वन्यजीव के प्रभारी थे और पंजाब राज्य प्रतिपूर्ति वनीकरण के सीईओ थे।

सतर्कता ब्यूरो ने दावा किया कि प्रारंभिक पूछताछ में परवीन कुमार ने आरोप लगाया कि संगत सिंह गिलजियां ने उन्हें कहा था कि विधानसभा चुनावों में उनका विरोधी एक अमीर व्यक्ति है तथा उन्हें भी चुनाव लड़ने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है।

ब्यूरो ने कहा कि पूर्व मंत्री ने विभिन्न आधिकारिक गतिविधियों के लिए रखी विभाग की निधि से धन की व्यवस्था करने के लिए कथित तौर पर आईएफएस अधिकारी पर दबाव डाला था।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment