भाजपा के आंदोलन में घायल हुए पुलिसकर्मी से मिलने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी

Last Updated 20 Sep 2022 12:06:36 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक आंदोलन के दौरान घायल हुए कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी से मिलने यहां एक सरकारी अस्पताल पहुंचीं।


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

सोमवार की शाम विधानसभा से लौटते समय मुख्यमंत्री बनर्जी, सहायक पुलिस आयुक्त देबजीत चटर्जी से मिलने के लिए अस्पताल गईं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

बता दें कि 13 सितंबर को सचिवालय तक भाजपा के मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद चटर्जी को कलाई में फ्रैक्चर होने, आंखों और कंधों में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी चटर्जी से मुलाकात की थी।



 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment