पश्चिम बंगाल हिंसा की जांच के लिए जेपी नड्डा ने बनाई पांच नेताओं की समिति
पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की निर्ममता से पिटाई जैसी हिंसक घटना की जांच के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पांच नेताओं की समिति बना दी है।
![]() जेपी नड्डा (फाइल फोटो) |
जेपी नड्डा द्वारा गठित यह पांच सदस्यीय समिति पश्चिम बंगाल में घटनास्थल पर जाकर तथ्यों की जानकारी एकत्रित करेगी और अपनी जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को सौंपेगी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं राज्य सभा सांसद बृजलाल को इस पांच सदस्यीय जांच समिति का संयोजक बनाया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक सभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, लोक सभा सांसद अपराजिता सारंगी, राज्य सभा सांसद समीर उरांव और सुनील जाखड़ को इस समिति में शामिल किया गया है।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस पांच सदस्यीय समिति के गठन की जानकारी देते हुए बयान जारी कर कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्ममता से पिटाई जैसी हिंसक घटना पर गहरी चिंता एवं भर्त्सना व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करती है। सिंह ने राज्य में कानून व्यवस्था स्थापित करने की भी मांग की।
| Tweet![]() |