गुजरात : अरवल्ली में कार ने तीर्थयात्रियों के समूह को कुचला, 6 की मौत

Last Updated 02 Sep 2022 11:33:25 AM IST

गुजरात के अरवल्ली जिले में शुक्रवार सुबह अंबाजी की तरफ जा रहे छह तीर्थयात्रियों को एक कार ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।


एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में सात अन्य तीर्थयात्री और उन्हें कुचलने वाली इनोवा कार का चालक घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, हादसा सुबह लगभग छह बजे अरवल्ली को बनासकांठा जिले से जोड़ने वाली सड़क पर हुआ, जहां प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर स्थित है।

सूत्रों ने बताया कि तीर्थयात्री पंचमहल जिले की कलोल तहसील से ताल्लुक रखते थे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

बयान में बताया गया है कि पटेल ने घायलों में से प्रत्येक के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है।

इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अरवल्ली जिला कलेक्टर को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

भाषा
मोडासा (गुजरात)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment