केरल में बाढ से जनजीवन प्रभावित, नदियों के बढ़ते जलस्तर के बीच येलो अलर्ट भी जारी

Last Updated 31 Aug 2022 12:14:48 PM IST

केरल के कई हिस्सों में बुधवार को भी बारिश जारी रही, जिससे विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया।


केरल में बाढ़ ( फाइल फोटो)

अधिकारियों ने अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए पलक्कड जिले के मलमपुझा बांध के द्वार खोलने का फैसला किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु और तेलंगाना, रायलसीमा में पश्चिम विदर्भ के पास चक्रवाती परिसंचरण के कारण केरल और लक्षद्वीप के अधिकतर हिस्सों में तीन सितंबर तक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है।

मौसम वैज्ञानिकों ने 14 जिलों में ‘येलो अलर्ट' जारी करते हुए दक्षिणी राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मध्य केरल के जिलों से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

पत्तनमथिट्टा जिला प्रशासन ने जिन स्कूलों को अस्थायी रूप से राहत शिविरों में तब्दील किया है, उनमें अवकाश की घोषणा की है।

अधिकारियों ने भरतपुझा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए मलमपुझा बांध के द्वारा खोले जाएंगे।

भाषा
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment