सोनाली फोगाट मौत मामला: जांच में जुटी गोवा पुलिस जुटा रही सबूत

Last Updated 26 Aug 2022 08:20:18 AM IST

गोवा पुलिस हरियाणा भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में दस्तावेज और सबूत जुटा रही है।


Sonali Phogat

पुलिस के मुताबिक इस मामले में सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि फोगाट के भाई की शिकायत के आधार पर अंजुना थाने में धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पुलिस ने गुरुवार को उसके निजी सहायक सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

बिश्नोई ने कहा, "सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका की शिकायत के बाद गुरुवार को मामला दर्ज किया गया था। उसने दो लोगों के खिलाफ आरोप लगाए थे और हमने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।"

"हमने बयान लेना शुरू कर दिया है। अब तक मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं है। हम दस्तावेज एकत्र कर रहे हैं चाहे वह भौतिक या डिजिटल या मौखिक साक्ष्य हो। हालांकि पोस्टमॉर्टम हुआ है, हमें रिपोर्ट नहीं मिली है। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और कोई सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।"

गोवा पुलिस ने गुरुवार को कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, फोगाट के शरीर पर 'कुछ चोटें' थीं।

पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने गुरुवार रात आईएएनएस को बताया कि इस सिलसिले में (गुरुवार देर रात तक) किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गोवा पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात फोगाट को बेचैनी महसूस हुई और बाद में सुबह (मंगलवार को) उसे सुबह करीब 8 बजे अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

वह 22 अगस्त को गोवा आई थी और अंजुना के एक होटल में ठहरी थी।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment