जम्मू-कश्मीर में घर में नजरबंद हुईं महबूबा मुफ्ती

Last Updated 21 Aug 2022 01:09:06 PM IST

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को रविवार को श्रीनगर में उनके आधिकारिक आवास में नजरबंद कर दिया गया।


घर में नजरबंद हुईं महबूबा मुफ्ती

पीडीपी के प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने बताया कि वह रविवार को शोपियां जिले के छोटिगम गांव जाने वाली थीं, जहां 16 अगस्त को आतंकवादियों ने एक स्थानीय कश्मीरी पंडित सुनील कुमार की हत्या कर दी थी।

अपनी नजरबंदी पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुफ्ती ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, भारत सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को नजरअंदाज करना चाहती है क्योंकि उसकी कठोर नीतियों की वजह उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण टारगेट किलिंग हुई, जिन्होंने वहां से जाने का विकल्प नहीं चुना।

सरकार हमें दुश्मन समझ रही है, जिस वजह से मुझे घर में नजरबंद कर दिया है।



महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किए जाने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment