मुंबई में D कंपनी के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, दाऊद और हवाला संचालकों के यहां छापे मारे; एक गिरफ्तार

Last Updated 09 May 2022 11:45:41 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर के सहयोगियों, ड्रग पेडलर्स और हवाला ऑपरेटरों से जुड़े मुंबई में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।


राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर छोटा शकील के साथी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को सोमवार सुबह मुंबई में हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एजेंसी ने इससे पहले भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की थी।

अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए ने कुरैशी को उसके दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके स्थित घर से हिरासत में लिया। कुरैशी छोटा शकील की पत्नी की बहन का पति है।

एनआईए की टीमों ने मुंबई और ठाणे के नागपाड़ा, भिंडी बाजार, मझगांव, परेल, माहिम, सांताक्रूज, कुर्ला, गोरेगांव, बोरीवली, मुंब्रा (ठाणे) और अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी की।

एक प्रमुख दरगाह के ट्रस्टी, कुछ शार्पशूटर, हवाला डीलर और अन्य गैंगस्टर के यहां छापा मारा गया है।

एनआईए ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी में एक राज्य मंत्री और अन्य को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी।
 

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment