कांट्रैक्टर की मौत की जांच के बाद ईश्वरप्पा के इस्तीफे पर होगा फैसला: बोम्मई

Last Updated 14 Apr 2022 04:11:28 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एक ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में कहा है कि पुलिस से पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही ग्रामीण विकास और पंचायत राज (आरडीपीआर) मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा के इस्तीफे पर फैसला किया जाएगा, जो कि मंत्री के लिए बड़ी राहत की बात है।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (file photo)

बोम्मई ने कहा, "प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही ईश्वरप्पा से इस्तीफा मांगने पर फैसला किया जाएगा।"

मंत्री ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया हुआ है।

पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि बुधवार को ठेकेदार का पोस्टमार्टम किया गया। मामले की पूरी जांच की जाएगी और सच्चाई सामने आएगी। पार्टी आलाकमान ने इस मुद्दे के बारे में सारी जानकारी ले ली है। हालांकि, इस मुद्दे पर आलाकमान की कोई और भूमिका नहीं होगी। वे इस पर हस्तक्षेप नहीं करेंगे। मैं इस मामले की जांच पर नजर रखूंगा।

बोम्मई ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के आरोपों का जवाब नहीं देंगे जो निराधार आरोप लगा रही है। उन्होंने ठेकेदार संघ को चुनौती दी, जिसने गंभीर आरोप लगाए हैं कि भाजपा के नेता सभी सरकारी अनुबंधों में 40 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं।

बोम्मई ने कहा, "सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगे थे। बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) और अर्कावती डीनोटिफिकेशन स्कैंडल से संबंधित एक घोटाला था। कांग्रेस को अपने कुशासन के कारण चुनाव हारना पड़ा था।"

इस बीच, बेलगावी जिले के बड़ासा गांव में उस समय जमकर ड्रामा हुआ, जब गुरुवार को ठेकेदार संतोष के. पाटिल का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।

अंतिम संस्कार में कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर और एमएलसी चन्नाराज शामिल हुए। ग्रामीणों व परिजनों ने मांग की कि भाजपा नेता भी मौके पर आएं। उन्होंने भाजपा नेताओं के आने पर जोर देते हुए शव को दफनाने में देरी की। हालांकि बाद में शव को दफना दिया गया।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment