प्रमोद सावंत ने गोवा के राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कहा- नई सरकार बनाने का दावा पेश करने की प्रक्रिया शुरू

Last Updated 12 Mar 2022 04:24:30 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को राज्य में नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया।


प्रमोद सावंत ने गोवा के राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

सावंत की पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) दो दिन पहले आए चुनाव परिणाम में 40 सदस्यीय विधानसभा में 20 सीटें जीतकर राज्य में अकेली सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है।

सावंत ने दोपहर के करीब राजभवन में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। बाद में सावंत ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें नयी सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल ने मुझे राज्य का कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनने के लिए नियुक्ति पत्र दिया है।’’ सावंत ने कहा कि नयी सरकार बनाने का दावा पेश करने की तारीख अभी पार्टी ने तय नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक गोवा और अन्य तीन राज्यों (जहां भाजपा ने सत्ता बरकरार रखी है) का दौरा करेंगे, जिसके बाद संबंधित राज्यों में शपथ ग्रहण की तारीखों की घोषणा की जाएगी।’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पर्यवेक्षक राज्य में कब आएंगे।

उन्होंने कहा कि नयी सरकार बनाने का दावा पेश करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को सदन को भंग करने की सिफारिश करने का फैसला किया है।

 

भाषा
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment