टीएमसी के गुंडो ने रामकृष्ण की धरती पर अराजकता फैलायी: योगी

Last Updated 04 Apr 2021 12:08:10 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल की धरती को टीएमसी के गुण्डों ने गुण्डागर्दी और अराजकता की धरती बना दी है।


भाजपा के स्टार प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (file photo)

श्री योगी ने शनिवार को हावड़ा पश्चिम और हावड़ा उत्तर में रोड शो करने के बाद डायमंड हार्बर, कुलतली में जनसभा की और कहा कि कांग्रेस वामपंथी दलों और टीएमसी ने यहां के पूरे वातावरण को अराजकता में बदलकर तुष्टीकरण की भेंट चढ़ा दिया है। रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़ से ममता सरकार उखाड़ फेंकने का आहवान करने हुए उन्होने कहा ‘‘आपकी संख्या बता रही है कि दो मई को दीदी गई।’’
श्री योगी ने कहा ‘‘बंगाल की धरती रामकृष्ण की धरती है। मैं भी भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती मथुरा, अयोध्या से आया हूँ लेकिन बंगाल की इस पविा धरती को टीएमसी के गुण्डों ने गुण्डागर्दी और अराजकता की धरती बना दिया है। कांग्रेस, वामपंथी दलों और टीएमसी ने यहां के पूरे वातावरण को अराजकता में बदलकर तुष्टीकरण की भेंट चढ़ा दिया है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि रुझान बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से बंगाल में सरकार बनाने जा रही है। बंगाल की धरती परिवर्तन की अंगड़ाई ले रही है। परिवर्तन इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि ममता दीदी, जो अब तक भाजपा का विरोध करती थीं, वो अब भगवान श्रीराम का भी विरोध करने लगी हैं।

उन्होने कहा ‘‘हमारे यहां कहा गया है कि ‘जाके प्रिय न राम वैदेही, तजिये ताहि कोटि बैरी सम, जद्यपि परम सनेही’। यानी जो राम का विरोधी है, मां जानकी का विरोधी है, वह चाहे कितना भी आपका प्रिय क्यों न हो, उसको एक बैरी की तरह पूरी तरह त्याग देना चाहिए। देश और बंगाल के हित मे यह जरूरी हो गया है। इस रामद्रोही, भ्रष्टाचारी और गुण्डागर्दी को संरक्षण देने वाली टीएमसी की सरकार को सत्ता से हटाकर, बंगाल के अंदर बंगाल के महापुरुषों की भावनाओं के अनुरूप सरकार बनानी है जिन्होंने बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने के सपने को देखा था और संकल्प लिया था।’’
श्री योगी ने कहा कि बंगाल ने देश को राष्ट्रगान दिया है, राष्ट्रीय गीत दिया है। बंगाल क्रांतिकारियों की भूमि रही है। बंगाल में तुष्टिकरण के नाम पर बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। दो साल पहले यहां की सरकार ने दुर्गा पूजा को प्रतिबन्धित करने का कार्य किया था, तब कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि जब दुर्गा पूजा उत्तर प्रदेश में हो सकती है, तो बंगाल में क्यों नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘मैं जानता हूँ, टीएमसी के गुण्डों ने आपको रात भर परेशान किया है, लेकिन आप सब उनको दुत्कारते हुए भाजपा के समर्थन में इस सभा मे आये हैं। सिर्फ 30 दिन बचे हैं, एक-एक दिन कम हो रहा है। ये टीएमसी के गुण्डे उसी प्रकार जान की भीख मांगेंगे, जैसे उत्तर प्रदेश में गुण्डे माफिया जान की भीख मांगते हैं। कानून के दायरे में लाकर इन गुण्डों को सबक सिखाएंगे। ’’
उन्होने कहा कि आपने कांग्रेस, कम्युनिस्टों को 60 साल दिए, 10 वर्ष टीएमसी को दिए। पांच वर्ष भारतीय जनता पार्टी को दीजिये। आप की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस कोई नहीं कर पायेगा। भारतीय जनता पार्टी किसान को सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से हर जरूरतमंद को सिर पर छत, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन और महिला को पेंशन की गारंटी देती है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है। कश्मीर से धारा-370 खत्म करके, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करके दिखा दिया है।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment