कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य अवसरवाद की राजनीति करना: नड्डा

Last Updated 22 Mar 2021 02:41:29 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर ‘‘अवसरवाद की राजनीति‘‘ करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि यदि विपक्षी दल सत्ता में आया तो असम में ‘‘अंधेरे‘‘ दिन शुरू हो जाएंगे।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (File photo)

नड्डा ने डिब्रूगढ जिले के तिनखोंग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा असम की जनता की रक्षा व सेवा में सदैव आगे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य अवसरवाद की राजनीतिक करना है। वह केरल में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर माकपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही है और पश्चिम बंगाल तथा असम में उससे हाथ मिला लिया है।‘‘

भाजपा नेता ने कहा कि हाथी की तरह कांग्रेस के दांत भी खाने के कुछ आर तथा दिखाने के कुछ और हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा कहती कुछ है जबकि करती कुछ और है..वह समाज को बांट रही है।‘‘

नड्डा ने कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा कि विपक्षी दल के सत्ता में आने का अर्थ अंधेरे दिनों की शुरुआत है जबकि भाजपा का मतलब विकास है।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप अंधेरा चाहते हैं तो कांग्रेस के साथ चले जाएं। लेकिन यदि आप विकास चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ थाम लें।‘‘

भाषा
तिनखोंग (असम)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment