भाजपा के उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी समर्थकों का प्रदर्शन जारी

Last Updated 16 Mar 2021 04:55:14 PM IST

पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों के भाजपा कार्यकर्ताओं का यहां पार्टी के प्रदेश चुनाव कार्यालय के बाहर मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रहा जिससे पार्टी के पुराने एवं नये कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गया है।


सांकेतिक फोटो

केनिंग वेस्ट, मगराहट, कुलटली, जोयनगर और बिष्णुपुर के भाजपा कार्यकर्ता सुबह से यहां हस्टिंग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके बीच अक्सर झड़प भी हो जा रही है और पुलिस को दखल देना पड़ रहा है।

केनिंग वेस्ट के एक भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि केनिंग वेस्ट सीट से अर्णब रॉय की उम्मीदवारी तत्काल वापस हो। वह बस पांच दिन पहले ही तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए और उन्हें नामांकन दे दिया गया।’’

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में शामिल रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को भाजपा ने टिकट दे दिया।

लंबे समय से भाजपा के कार्यकर्ता रहे मगराहट के रोनी मन्ना ने कहा, ‘‘ यदि उम्मीदवार तत्काल वापस नहीं लिये जाते हैं, हम यूं ही बैठे रहेंगे और पार्टी का चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।’’

कुछ प्रदर्शनकारियों ने मुख्य द्वार से बैरीकेड हटाने और कार्यालय परिसर में दाखिल होने का प्रयास किया तब पुलिस को दखल देना पड़ा।

भाजपा के चुनाव कार्यालय एवं राज्य के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन रविवार शाम से जारी है जब पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए 63 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment