सुबह की सैर, जिम और मछली बाजार जाने के साथ कमल हासन ने दक्षिण कोयंबटूर में चुनाव प्रचार शुरू किया

Last Updated 16 Mar 2021 04:14:07 PM IST

मक्कल नीथि मैयम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन ने अपने चुनावी क्षेत्र कोयंबटूर दक्षिण में मंगलवार तड़के चुनाव प्रचार शुरू किया और मतदाताओं से बातचीत की।


एमएनएम प्रमुख कमल हासन(फाइल फोटो)

पार्टी सूत्रों ने बताया कि हासन ने सुबह की शुरुआत शहर के पॉश इलाके रेस कोर्स रोड पर रहने वालों से मुलाकात के साथ की। वहां उन्होंने सुबह की सैर और जॉंगिंग करने वालों के साथ चर्चा की।

उसके बाद 66 वर्षीय अभिनेता रामनाथपुरम के एक जिम में गए जहां उन्होंने तमिलनाडु की परंपरागत लाठी भांजने की कला ‘सिलमबट्टम’ का प्रदर्शन किया। इस जिम की स्थापना फिल्म निर्माता दिवंगत सैंडो एमएमए चिन्नपा थेवर ने किया है।

वहां से हासन टपरी (सड़क किनार बनी चाय की दुकान) पर पहुंचे, वहां लोगों की समस्याएं जानीं और समर्थन मांगा।

विभिन्न समुदाय के लोगों तक पहुंचने के प्रयास के तहत वह उक्कदम स्थित मछली बाजार भी गए और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की।  इसबीच, कोयंबटूर आभूषण निर्माण एसोसिएशन ने हासन को एक ज्ञापन सौंप कर यहां स्वर्ण आभूषण पार्क की स्थापना सहित अन्य मांगें रखीं।

भाषा
कोयंबटूर (तमिलनाडु)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment