गुजरात : 'आप' की जीत के बाद लोगों का ‘शुक्रिया’ अदा करने के लिए सूरत पहुंचे केजरीवाल, 7 किमी लंबा रोड शो करेंगे
गुजरात के सूरत शहर में नगर निगम के चुनावों में अपनी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल लोगों का ‘शुक्रिया’ अदा करने के लिए शहर आए।
![]() सूरत पहुंचे केजरीवाल, 7 किमी लंबा रोड शो करेंगे |
आप ने हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में 27 सीटें जीती हैं।
सुबह शहर के हवाईअड्डा पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं सूरत के लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए यहां आया हूं।’’
Gujarat: Aam Aadmi Party (AAP) Convener and Delhi CM Arvind Kejriwal meets newly elected Corporators of the party as well as its volunteers, in Surat. pic.twitter.com/XL6Upb1sh2
— ANI (@ANI) February 26, 2021
केजरीवाल दिन में तीन बजे शहर में रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसकी शुरुआत वराछा इलाके से होगी और समापन सरथाना में होगा, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और नवनिर्वाचित पाषर्दों से मिलेंगे।
आप ने सूरत नगर निगम (एसएमसी) की 27 सीटें जीतकर गुजरात की राजनीति में अपना रास्ता बना लिया है। गुजरात के छह शहरों में रविवार को नगर निगम के चुनाव हुए थे। भाजपा 120 सदस्यीय एसएमसी में 93 सीटें जीतकर सत्ता में कायम है जबकि आप शेष 27 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरी है। कांग्रेस ने 2015 में यहां 36 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिली।
विशेषज्ञों के अनुसार, सूरत में आप की शानदार जीत के लिए मुख्य वजह पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) का समर्थन मिलना रहा। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में इस आंदोलन की शुरुआत हुई थी। पटेल अभी गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।
| Tweet![]() |