कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश

Last Updated 05 Dec 2020 01:18:01 PM IST

चक्रवर्ती तूफ़ान ‘बुरेवी’ तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में दक्षिणी तटीय इलाके के पास पिछले कुछ घंटों के दौरान कमजोर हुआ है और पिछले 30 घंटों से व्यावहारिक रूप से लगभग स्थिर बना हुआ है।


मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया कि रामनाथपुरम तट के समीप मुन्नार की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेा पिछले तीस घंटों से स्थिर है। यह तूफ़ान रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्नार की खाड़ी से 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और पंबन से 70 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं भी चल रही है जो 60 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार तक पहुंच सकती है।

विभाग ने बताया कि अगले 12 घंटों में कम दबाव वाले क्षेत्रों में तूफान के कमजोर पड़कर बहुत क्षीण होने की आशंका है। विभाग ने तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराइकल तथा केरल और माहे में अगले दो दिन तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु में कुछ स्थानों, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान उत्तर तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराइकल में कुछ स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की काफी आशंका है।

 

वहीं दक्षिण तमिलनाडु तट और उसके आसपास के इलाके रामनाथपुरम, तूत्तुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में अगले 12 घंटों के दौरान तेज हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है जो बाद में कम हो कर 30 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

 

दक्षिण केरल तट तथा उसके समीप पड़ने वाले तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पतनमथिट्टा और अलापुझा जिले में अगले 24 घंटों के दौरान हवाओं की रफ्तार 35-45 किलोमीटर प्रति घंटा से 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की बहुत संभावना है।

विभाग ने बताया कि मन्नार की खाड़ी और समीपवर्ती दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपास, पश्चिम श्रीलंका तटों में अगले 24 घंटों के दौरान समुद्री दशाएं प्रतिकूल से काफी उग्र और कोमोरिन क्षेा, समीपवर्ती दक्षिण पूर्व अरब सागर तथा उसके आसपास और केरल तट पर समुद्री दशाएं प्रतिकूल से काफी उग्र हो सकती हैं।

इस स्थिति को देखते हुए मछुआरों को मन्नार की खाड़ी और समीपवर्ती दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा उसके समीप और दक्षिण तमिलनाडु तट और उत्तरी श्रीलंका तथा केरल तट के आसपास, लक्षद्वीप-मालदीव क्षेा और समीपवर्ती दक्षिण पूर्वी अरब सागर में अगले 24 घंटों के दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

चेन्नई में भी पिछले कुछ घंटों से वष्रा जारी है और आज सुबह साढ़े आठ बजे तक यहां 3.5 सेंटीमीटर बारिश हुई है जबकि उपनगरीय मीनम्बक्कम में उससे भी अधिक चार सेंटीमीटर वष्रा हुई है।
 

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment