जम्मू-कश्मीर में पहले कोविड-19 मरीज की मौत की जांच के आदेश

Last Updated 26 Mar 2020 08:16:13 PM IST

श्रीनगर के सीडी अस्पताल में कोरोनावायरस से मरीज की मौत के मामले में कथित लापरवाही की जांच होगी।


जम्मू-कश्मीर में पहले कोविड-19 मरीज की मौत की जांच के आदेश

कश्मीर के संभागीय आयुक्त पी.के.पोल ने गुरुवार को जांच के आदेश दिए। कथित तौर पर इस रोगी के इलाज में कोताही हुई थी। पोल द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मरीज के मामले में सीडी अस्पताल एवं एसकेआईएमएस बेमिना में अधिकारियों ने लापरवाही की थी।

उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त कश्मीर तसद्दुक हुसैन मीर से इस मामले की जांच करने को कहा।



हैदरपोरा श्रीनगर निवासी 65 वर्षीय एक मरीज कोविड-19 का शिकार पाया गया था।

आदेश में कहा गया है कि रिपोर्ट से पता चला है कि इस रोगी को ऐसे रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल के अनुसार संभाला नहीं गया।

रिपोर्ट से यह पता चलता है कि रोगी के यात्रा के इतिहास को जानने और रोगी के लक्षणों को देखने के बाद, अस्पताल प्रशासन ने इसे संभागीय / जिला / पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में नहीं लाया है। मरीज को जनता और रिश्तेदारों के बीच रखकर वायरस फैलाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment