अब यूपी के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा : योगी

Last Updated 27 Oct 2025 11:07:42 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद में अत्याधुनिक यशोदा मेडिसिटी का लोकार्पण किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली की ओर भटकने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि राज्य में ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि यशोदा मेडिसिटी न केवल एक अस्पताल है, बल्कि र्वल्ड क्लास हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर की नई परिभाषा है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति हो रही है।

गाजियाबाद में स्थापित यशोदा मेडिसिटी इस दिशा में एक सशक्त उदाहरण है। अब एनसीआर और पूरे उत्तर प्रदेश के नागरिकों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।

सीएम ने बताया कि वर्ष 2022 में हुई र्थड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने इन्वेस्ट यूपी के साथ एमओयू किया था कि गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी के नाम से अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

तीन वषोर्ं के भीतर यह विशाल परियोजना पूर्ण हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बदलते निवेश माहौल का प्रतीक है।

उन्होंने बताया कि यह अस्पताल न केवल निवेश का माध्यम है, बल्कि रोजगार का भी बड़ा स्रेत बना है। यशोदा मेडिसिटी में डॉक्टर, पैरामेडिक्स, नसिर्ंग स्टाफ और अन्य कर्मियों सहित 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 11 वषोर्ं में हेल्थ सेक्टर में ऐतिहासिक सुधार किए हैं।

भाषा
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment