गुजरात में कांग्रेस के चार विधायकों का इस्तीफा

Last Updated 16 Mar 2020 06:26:29 AM IST

गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस के चार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपने इस्तीफे सौंप दिए।


गुजरात में कांग्रेस के चार विधायकों का इस्तीफा

त्रिवेदी ने इस्तीफे स्वीकार कर लिये।

त्रिवेदी नेबताया कि वह सोमवार को विधानसभा में विधायकों के नामों की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा, कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को मुझे अपने इस्तीफे सौंपे और मैं कल विधानसभा में उनके नामों की घोषणा करूंगा। इसके साथ 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 73 से कम होकर 69 हो गई है।

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते अपने 14 विधायकों को शनिवार को जयपुर भेज दिया था।

भाजपा ने चुनाव के लिए अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को उतारा है।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment