राजस्थान: दाऊदी बोहरा मुस्लिम समाज ने आज मनाया ईदउलफितर का त्योहार

Last Updated 04 Jun 2019 02:06:50 PM IST

राजस्थान के अजमेर में दाऊदी बोहरा मुस्लिम समाज ने आज ईदउलफितर का त्यौहार मनाया।


प्रतिकात्मक फोटो

बादत के महीने  रमजान के तीस दिन पूरे होने की खुशी में मुस्लिम बोहरा समाज सुबह ही अजमेर  के सिनेमा रोड शिवाजी पार्क स्थित ताहिरी मस्जिद पर एकाित हुए जहां प्रात: 6.30 बजे खुतबा पढ़ ईद की नमाज अदा की गई। खुतबा सूरत के शेख खोजेमा द्वारा पढ़ा गया। नमाज के दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली, भाईचारे के साथ साथ अच्छी बरसात होने की दुआ की।
   
बोहरा समाज के  मुस्लिम भाईयों ने परस्पर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी तथा मिठी  सेवईयां खिलाकर खुशी व्यक्त की।

गौरतलब है कि मुस्लिम बोहरा समाज के रोजे  सोमवार को ही पूरे हो गये। यहां समाज से जुड़े परिवारों की संख्या कम होने  के बावजूद बिरादरी में ईद को लेकर अच्छा उत्साह देखने को मिला।
     
हालांकि आम मुस्लिम समाज आज चांद रात पर चांद दिखाई देने पर बुधवार को ईद मनायेगा। चांद नहीं दिखने पर ईदुलफितर का त्यौहार गुरुवार को मनाया जायेगा। शहरकाजी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक होगी, जिसमें चांद दिखाई  देने की पुष्टि होने के बाद ही अधिकृत तौर पर ऐलान किया जायेगा।

वार्ता
अजमेर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment