दक्षिण कश्मीर में CRPF कैंप पर आतंकवादी हमले की कोशिश नाकाम

Last Updated 16 Feb 2018 06:17:26 AM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवाम जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने अपने शिविर पर आतंकवादी हमले की कोशिश को वीरवार की शाम को नाकाम कर दिया.


कश्मीर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकवादी हमले की कोशिश नाकाम (file photo)

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सीआरपीएफ के सतर्क जवानों ने पुलवामा जिले के पंजगम अवंतिपोरा क्षेत्र में स्थित बल की शिविर के आस-पास रात के समय कुछ संदिग्ध गतिविधियों को भांपा.

बल के जवानों ने जब चुनौती दी तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसका जवानों ने माकूल जवाब दिया, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकलने में कामयाब हो गए.

गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

उन्होंने बताया कि सेना, सीआरपीएफ तथा राज्य पुलिस के जवान बाद में घटना स्थल पर पहुंचे और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया.

सीआरपीएफ  के जवानों ने हाल ही में करन नगर इलाके में बटालियन मुख्यालय पर फिदायीन  हमले को नाकाम कर दिया था.

इस दौरान एक जवान शहीद हो गया था और जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था.

जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के एक शिविर की ओर बृहस्पतिवार की रात आतंकवादियों ने कुछ गोलियां चलाई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

जम्मू के सुंजवां सैन्य शिविर पर एक आतंकी हमले में थल सेना के छह कर्मियों के मारे जाने के कुछ ही दिनों बाद यह घटना हुई है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment