महाराष्ट्र में फिल्मी स्टाइल में बैंक में सेंधमारी, चोरी के लिए चोरों ने सुरंग बनाई, करोड़ों लूटा

Last Updated 14 Nov 2017 11:39:08 AM IST

जुईनगर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में चोरी के लिए चोरों ने एक गहरी सुरंग खोदी और कहा जा रहा है कि एक करोड़ रुपये व कई अन्य मूल्यवान चीजें लेकर चंपत हो गए.


फाइल फोटो

गनीमत यह रही कि चोर उस मुख्य सेफ तक नहीं पहुंच सके जहां बैंक का अधिकांश कैश रखा हुआ था.

इस घटना की जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, चोरी की वारदात सप्ताहांत की छुट्टियों के दौरान हुई और सोमवार की सुबह बैंक की शाखा खुलने पर सामने आई.

जांचकर्ताओं ने कहा कि सुरंग बैंक के स्टोर कक्ष के बाहर से खोदी गई थी, जिसमें निजी लॉकर्स हैं.



लेकिन, चोर बैंक के नकदी भंडार के मुख्य सुरक्षा कक्ष को नहीं तोड़ सके.

यह चोरी 2008 की ब्रिटिश हॉलीवुड फिल्म 'द बैंक जॉब' की याद दिलाती है. इसने इलाके में सनसनी पैदा कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह अपने काम में दक्ष अपराधियों का काम हो सकता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने घटना पर टिप्पणी करने या शाखा को हुए नुकसान के बारे में बताने से इनकार कर दिया. बैंक के नुकसान का आकलन पुलिस ने किया.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment