और आखिरकार पश्चिम बंगाल का हो गया रसगुल्ला, ममता ने दी बधाई

Last Updated 14 Nov 2017 03:54:05 PM IST

लोकप्रिय मिठाई रसगुल्ले को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच चली आ रही रस्साकशी अब समाप्त हो गई है और यह तय हो गया है कि रसगुल्ला मूल रूप से पश्चिम बंगाल में बनना शुरू हुआ था.


रसगुल्ले की लड़ाई में बंगाल की हुई जीत (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बताया कि उनके राज्य को रसगुल्ले के लिए जियोग्राफिकल इंडिकेशन या जीआई का दर्जा दिया गया है.
     
इस समय लंदन में मौजूद ममता ने ट्वीट किया, हमारे लिए खुशखबरी है. हम इस बात को लेकर खुश एवं गौरवान्वित हैं कि पश्चिम बंगाल को रसगुल्ले के लिए जीआई का दर्जा दिया गया है. 


     
इस बात को लेकर पश्चिम बंगाल और पड़ोसी ओडिशा के बीच जून 2015 से इस बात को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है कि रसगुल्ले का मूल कहां है.
     
विश्व व्यापार संगठन के तहत जीआई एक ऐसा संकेत है जो किसी उत्पाद के किसी एक विशेष स्थान से उद्भव के बारे में बताता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment