हैदराबाद में एयर कूलर निर्माण ईकाई में आग लगने से छह की मौत

Last Updated 22 Feb 2017 09:49:38 AM IST

हैदराबाद में अट्टापुर इलाके में बुधवार को लघु उद्योग की एक इकाई में भीषण आग लग जाने पर छह कर्मचारियों की झुलसने से मौत हो गई.


(फाइल फोटो)

यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुधवार तड़के पांच बजे पुलिस के एक दल ने इकाई से धुंआ निकलते देखा. तेजी से फैलती आग को देखकर उन्होंने जल्दी ही दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया.

शमशाबाद जोन की पुलिस उपायुक्त पी वी पद्माजा ने कहा, ‘चार दमकल ईंजनों की मदद से आग बुझाई जा चुकी है. छह शव बाहर निकाले गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी ओस्मानिया जनरल अस्पताल भेजे गए हैं.’

अधिकारी ने कहा कि सभी मृतक छत्तीसगढ़ और बिहार से हैं.


यह इकाई एयर कूलर और बैटरी से चलने वाले वाहन बनाती है और इसके आसपास का इलाका रिहायशी है. डीसीपी ने कहा कि आम तौर पर इकाई में चार कर्मचारी मौजूद रहते हैं लेकिन मंगलवार को दो और लोग आ गए थे.

उन्होंने कहा कि इकाई के मालिक को हिरासत में लिया गया है. प्राथमिक जांच के अनुसार, मालिक ने जरूरी न्यूनतम बचाव उपाय नहीं किए हुए थे.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है.’ उन्होंने कहा कि आग लगने की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment