कश्मीर में बर्फबारी, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी दी

Last Updated 25 Jan 2017 04:30:31 AM IST

कश्मीर घाटी की अधिकांश जगहों पर आज जमकर बर्फबारी हुई है जबकि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है, जो इनदिनों शीतलहर की चपेट में है.


कश्मीर में फिर बर्फबारी (फाइल फोटो)

वहीं कोहरे ने उत्तरी क्षेत्र के रेल यातायात को काफी प्रभावित किया, जिसमें 30 ट्रेनों के परिचालन में देरी हो गई और 14 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी में धूप खिलने की वजह से आज का दिन गर्म रहा जहां का तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन यहां की वायु की गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में चली गई है.

शहर में हालांकि कल हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है.

कश्मीर में अधिकांश जगहों पर ताजा बर्फबारी हुई है यहां तक कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूरी घाटी में भारी बर्फबारी और वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया है.

गुलमर्ग में नौ इंच यानी लगभग 23 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है तो वहीं पहलगाम में 9.5 सेंटीमीटर, कुपवाड़ा में सात और श्रीनगर में दो सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है.

ताजा हिमपात से श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात प्रभावित रहा.

चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई है जिससे अगले कुछ दिनों तक पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment